होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana: बारिश के बीच करनाल में महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत पहुंचे, प्रशासन ने बातचीत के लिए बुलाया

Haryana: बारिश के बीच करनाल में महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत पहुंचे, प्रशासन ने बातचीत के लिए बुलाया

 

किसानों और पुलिस के बीच 28 अगस्त को हुई झड़प के विरोध में करनाल की अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी समेत राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव भी मंच पर पहुंच गए हैं। महापंचायत में हजारों किसान पहुंचे हैं। वहीं करनाल में बारिश भी हो रही है जिसके बीच ही महापंचायत शुरू की गई।

पुलिस ने भी अनाज मंडी के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। करनाल में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की नजर है। प्रशासन ने जिले में सोमवार को धारा-144 लागू कर दी है। वहीं करनाल, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर सोमवार रात से मंगलवार रात 12 बजे तक रोक लगाई गई है।

भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मंच से ही लोगों की राय मांगी। चढ़ूनी ने कहा कि प्रशासन ने हमें बातचीत के लिए बुलाया है। उन्होंने लोगों से पूछा कि हमें लघु सचिवालय की ओर कूच करना चाहिए या नहीं। इस पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने इसे नकार दिया। उधर प्रशासन ने भी 11 सदस्‍यीय कमेटी को बातचीत करने के लिए जिला लघु सचिवालय में बुलाया है। इस दौरान चढ़ूनी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि कुछ लोग यहां हथियार लेकर आए हैं। अगर ऐसा है तो उन लोगों को मंच पर लाया जाए। जो लोग हथियार लेकर आए हैं। वो हमारे दुश्‍मन हैं। हमें किसी से लड़ाई नहीं करनी है और शांति बनाए रखनी है।

कृषि मंत्री ने दिया बयान

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान महापंचायत पर कहा कि अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक्कत नहीं होगी। किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं है क्योंकि 3 कृषि कानून अभी लागू नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों की बदौलत मिली ऐतिहासिक जीत, अपने खेल से पलटा मैच का रुख


संबंधित समाचार