होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जींद में अमित शाह की ‘शाही’ रैली, 1 लाख बाइक्स का हुआ रजिस्ट्रेशन

जींद में अमित शाह की ‘शाही’ रैली, 1 लाख बाइक्स का हुआ रजिस्ट्रेशन

 

जींद: बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को होने वाली जींद रैली की तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह के स्वागत की तैयारियों में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था सूबे में कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इनेलो और कांग्रेस के विरोध के बीच सुरक्षा के लिहाज से गृह सचिव और डीजीपी ने रैली को हरी झंडी दे दी है। 6 माह के अंतराल में अमित शाह दूसरी बार हरियाणा आ रहे हैं, यहां से वो मिशन-2019 का आगाज करेंगे। जाट समुदाय को मनाने में कामयाब बीजेपी के लिए अब इनेलो और कांग्रेस के विरोध से निपटना बड़ी चुनौती होगी। हरियाणा में ऐसा पहली बार होगा, जब इतनी बड़ी बाइक रैली होने जा रही है। अभी तक लोग बसों, ट्रैक्टर-ट्रालियों और गाड़ियों में भरकर रैलियों में पहुंचते रहे हैं। अमित शाह की रैली से जुड़ी चीजों पर नजर डाले तो-

 

क्यों खास है शाह की जींद रैली ?

-रैली स्थल 18 एकड़ पर होगा

-125 एकड़ पर बाइक पार्किंग की व्यवस्था होगी

-रैली के लिए 1 लाख बाइक्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है

-बीजेपी के करीब 15 हजार बूथ हैं

-हर बूथ से 5 बाइक और 10 व्यक्ति रैली स्थल पहुंचेंगे

​-रैली स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा

-जींद जाने वाले सभी 7 ​रास्तों पर अर्धसैनिक बल तैनात 

-पैरामिलिट्री की 30 कम्पनियां जींद पहुंच चुकी हैं

-4 IPS स्टेज और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे 

-8 SP और 55 DSP की सुरक्षा पर नजर रहेगी

-पुलिस के हजारों जवान भी रैली स्थल पर नजर रखेंगे 

-रैली स्थल पर 3 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी

-400 CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी

-अमित शाह रैली में 420 मीटर ही बाइक से चलेंगे 

-सीएम मनोहर लाल अलेवा से  बाइक पर चलेंगे

-प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना से बाइक पर चलेंगे

एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है तो वहीं दूसरी ओर खुद सीएम मनोहर लाल ने भी रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम बाइक चलाते भी दिखाई दिए।

रैली की तैयारियों से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। अब देखना ये होगा कि शाह की ये बाइक रैली कितनी कामयाब हो पाती है और विपक्षियों के विरोध के बीच शाह का मिशन-2019 का आगाज कितना रंग ला पाता है।

 


संबंधित समाचार