होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा: सरकारी स्कूल में बर्तन साफ करते दिखे बच्चे, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

हरियाणा: सरकारी स्कूल में बर्तन साफ करते दिखे बच्चे, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

 

पानीपत: प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी सरकारी स्कूल की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो हरियाणा की शिक्षा नीति पर सवालिया निशान उठा रही हैं, ऐसी ही कुछ तस्वीरें पानीपत के गांव मनाना से वायरल हुई हैं, जहां पर दो छात्र बर्तन साफ करते हुए दिखाई दिए।

आज दुनियाभर में लेबर डे यानी मजदूर दिवस मनाया जा रहा है और आज ही के दिन एक सरकारी स्कूल की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बच्चों का भविष्य बनाने के बजाय उनसे मजदूरी कराने पर तुली है। मामला पानीपत स्थित गांव मनाना के सरकारी स्कूल का है, जहां बच्चे हाथों में स्कूल की किताब थामे क्लासरुम में दिखाई देने के बजाय बर्तन धो रहे थे।

 

बता दें कि मामले की वायरल वीडियो गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की हवाईयां उड़ गई है।

अधिकारी मामले में कार्रवाई की बात तो कर रहे है, लेकिन इस घटना ने ये जरुर जाहिर कर दिया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षित करने के बजाय उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग के दावें कई सवालों को जन्म देते है।


संबंधित समाचार