हरियाणा: नई दिल्ली में 15 से 26 मार्च तक इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन होना तय हुआ है। बता दें कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें हरियाणा के बॉक्सरों की बादशाहत बरकरार है। टीम में कुल 12 मुक्केबाजों का चयन किया है, जिसमें आठ हरियाणा और पांच बेटियां भिवानी जिले की हैं। जोकि अब तक के इतिहास में पहली बार संभव हुआ है।
तीसरी बार भारत करेगा मेजबानी
जानकारी के मुताबिक द्विवार्षिक वैश्विक प्रतियोगिता में 74 से अधिक देशों के 350 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे, जबकि पिछली प्रतियोगिता में 73 देशों के 310 मुक्केबाजों ने भाग लिया था। बता दें कि ऐसा तीसरी बार है जब भारत महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इससे पहले खेल का आयोजन वर्ष 2006 में ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली और 2018 में आईजी स्टेडियम नई दिल्ली में किया गया था। गौरतलब है कि महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इस बार कुल पुरस्कार 20 करोड़ रुपये का है।
चैंपियनशिप में गोल्ड पदक के लिए 9.95 करोड़, सिल्वर के लिए 4.96 करोड़ और ब्रॉन्ज पदक के लिए 4.96 करोड़ रुपये हैं। भारतीय टीम पंजाब के पटियाला में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। हालांकि, राष्ट्रीय शिविर का अंतिम चरण इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली स्थानांतरित किया जाएगा। चैंपियनशिप में नीतू घनघस, जैस्मिन लंबोरिया और प्रीति पंवार ने कैंप में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है।
Lovlina Borgohain, Nikhat Zareen among 12 boxers representing India at IBA Women's World Boxing C'ships 2023
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/1pRb2CRzOG
#NikhatZareen #LovlinaBorgohain #IBAWomensWorldBoxingChampionships #Boxing pic.twitter.com/PTcUrj2AWs
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारत की राष्ट्रीय टीम
नीतू घनघस (48 किग्रा), भिवानी।
निखत जरीन (50 किग्रा), तेलंगाना।
साक्षी ढांडा (52 किग्रा), भिवानी।
प्रीति पंवार (54 किग्रा), भिवानी।
मनीषा मौन (57 किग्रा), कैथल।
जैस्मिन लंबोरिया (60 किग्रा), भिवानी।
शशि चोपड़ा (63 किग्रा), हिसार।
मंजू बोम्बोरिया (66 किग्रा), मध्य प्रदेश।
सनामाचा चानू (70 किग्रा), मणिपुर।
लवलीना बोर्गोहेन (75 किग्रा), असम।
स्वीटी बूरा (81 किग्रा) हिसार।
नूपुर श्योराण (81 किग्रा से अधिक), भिवानी।
पिछली प्रतियोगिताओं में रहा काफी सराहनीय प्रदर्शन
मुक्केबाज प्रीति पंवार और सनामाचा चानू मणिपुर ने हाल ही में यूथ की टीम से भारतीय महिला मुक्केबाज टीम में प्रवेश किया है। दोनों ही होनहार खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक देश के नाम किए हैं। टीम के सभी 12 मुक्केबाजों ने पिछली प्रतियोगिताओं का काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है और हमें पूरा विश्वास है कि वे इस चैंपियनशिप में भारत को सबसे अधिक पदक दिलाने का काम करेंगे। -अमनप्रीत कौर, हेड कोच, इंडियन यूथ वूमन बॉक्सिंग टीम।