होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चार्जशीट के ‘चक्रव्यूह’ में फंसे हुड्डा, CBI ने स्पेशल कोर्ट में दायर की चार्जशीट

चार्जशीट के ‘चक्रव्यूह’ में फंसे हुड्डा, CBI ने स्पेशल कोर्ट में दायर की चार्जशीट

 

हरियाणा: बुरा वक्त सबका आता है, भले ही आम आदमी हो या राजनेता। वक्त बदलते देर नहीं लगती। ऐसा ही देखने को मिल रहा है पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ। पार्टी में वर्चस्व की जंग लड़ रहे हुड्डा की मानेसर जमीन घोटाले में अब मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ पार्टी में अपनों से जंग जारी है तो दूसरी ओर सीबीआई ने हुड्डा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरियाणा के बहुचर्चित प्लॉट आवंटन घोटाला मामले में CBI ने पंचकूला स्थित स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।

 

सीबीआई के शिकंजे में हुड्डा

-मानेसर प्लॉट मामले में चार्जशीट दाखिल

-हुड्डा सहित 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर

-एमएल तायल का नाम चार्जशीट में शामिल

-छतर सिंह का नाम चार्जशीट में शामिल

-एसएस ढिल्लों का नाम चार्जशीट में शामिल

-पूर्व डीटीपी जसवंत का नाम चार्जशीट में शामिल

-चार्जशीट में बिल्डर्स के नाम भी शामिल

 

मानेसर प्लॉट मामले पर नजर डाले तो ये आरोप सामने आते हैं     

-CBI ने 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था

-हुड्डा सहित 34 के खिलाफ केस दर्ज किया गया था

-ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया

-सितंबर, 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया

-हुड्डा पर प्राइवेट बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा

-बिल्डर्स ने सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत की

-भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखा जमीन खरीदी गई

-करीबन 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीदी गई

-जमीन अगस्त, 2004 से अगस्त, 2007 के बीच खरीदी गई

 

मानेसर जमीन घोटाले में ही 12 अप्रैल, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्णय रक्षित रखा हुआ है।  उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच रिपोर्ट को सबमिट करने के लिए 4 महीने का समय दिया था। साथ ही हरियाणा सरकार को एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिए थे। हुड्डा पर चल रहे अन्य मामलों पर नजर डाले तो....

 

हुड्डा पर चल रहे विभिन्न केस

-पंचकूला में 14 इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन का मामला

-एजेएल को पंचकूला में प्लॉट के री-अलॉटमेंट का मामला

-रैक्सील दवा की खरीद का मामला

 

मानेसर जमीन घोटाला मामले में अब हुड्डा सहित अन्य के खिलाफ चाजर्शीट दायर की गई है। अब देखना ये होगा कि क्या चाजर्शीट के चक्रव्यूह से पूर्व सीएम हुड्डा बाहर निकल पाते है या जांच की आंच भूपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस की नैय्या को भी ले डूबती है। 


संबंधित समाचार