होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कैप्टन अजय यादव ने दिया सरपंचों को समर्थन, कहा- ‘पंचायतों का अपमान, लोकतंत्र का अपमान’

कैप्टन अजय यादव ने दिया सरपंचों को समर्थन, कहा- ‘पंचायतों का अपमान, लोकतंत्र का अपमान’

 

रेवाड़ी: रेवाड़ी में ई-टेंडरिंग और ग्राम सचिवों की ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में जिला सचिवालय पर शुरू हुआ पंचायत प्रतिनिधियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है। बीते दिन शुरू हुआ यह आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं मामले को तूल पकड़ता देख विपक्ष ने भी इस मामले पर सियासत शुरू कर दी है। ऐसे में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और इनेलो नेता भी धरनास्थल पर उन्हें समर्थन देने पहुंच गए। इस मौके पर कैप्टन अजय यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान लोकतंत्र का अपमान है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अफसर अब अरबी घोड़े हो चले हैं और बीजेपी सरकार के मंत्री भी अच्छे घुड़सवार नहीं हैं, इन अरबी घोड़ों के लिए मेरे जैसे घुड़सवारों की जरूरत है।


संबंधित समाचार