होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा विधानसभा के 2019 बजट सत्र, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पेश किया बजट

हरियाणा विधानसभा के 2019 बजट सत्र, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पेश किया बजट

 

हरियाणा विधानसभा 2019 बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु बजट पेश कर रहे है. उसके बाद देश के शहीद सैनिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को हरियाणा विधानसभा श्रद्धांजलि दी जाएगी. हरियाणा विधानसभा की ओर से बजट सत्र का अस्थायी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

इसके अनुसार सत्र 20 फरवरी से शुरू किया गया था जो कि पांच मार्च तक चलेगा. हालांकि, अभी तक यही चलन रहा है कि सरकार व विधानसभा की ओर से तय कार्यक्रम पर ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मुहर लगती रही है.

बता दें कि 46562.37 करोड़ रूपये 15 सतत विकास लक्ष्यों के लिए आवंटित किए गए है. वर्ष 2019-20 लमें दूसरे चरण में 35000 पंप लगाने की योजना बनाई जा रही है. सरकार ने किसानों के लिए फसल क्षति को लेकर भी प्रति एकड़ 12000 रूपये का मुआवजा दिया है. सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियों को 818.20 करोड़ रूपये के अधिक प्रीमियम दिए.  

किसानों को मुआवजे के रूप में पिछले 2 वर्षों में 1140.98 करोड़ रूपये दिए गए. पहली बार किसानों को 16 रूपये प्रति क्विंटल सब्सिडी दी है. इस वर्ष गन्ने के लिए 340 रूपये प्रति क्वल के मूल्य की घोषणा की गई है. किसान बिजली उत्पादक और बिजली आपूर्तिकर्ता बनेंगे.

इसके अलावा 2018-19 में मौलिक शिक्षा बजट 11,256 करोड़ रूपये था, जिसमें 13.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार मौलिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए 12,307 करोड़ का बजट तय किया है. अगर खेल विभाग की बात करें तो खेल एवं युवा मामले विभाग के लिए 401 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें पिछले बार के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.
हरियाणा सरकार के अंतिम सत्र के बेहद हंगामेदार रहने की संभावना है. चूंकि, विपक्ष और सत्ता पक्ष में अनेक मुद्दों पर गर्मागर्मी होना तय है.


संबंधित समाचार