होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सरकार ने दिया स्टूडेंस को तोहफा, 9700 टॉपरों को मिलेगा लैपटॉप

सरकार ने दिया स्टूडेंस को तोहफा, 9700 टॉपरों को मिलेगा लैपटॉप

 

साल 2018 में सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवी के टॉपर्स को लैपटॉप देने की बात की थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार को एक साल बाद इसकी याद आ गई है.मगर, भाजपा सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि इस योजना को जारी रखा जाए या बंद किया जाए. भाजपा सरकार ने नौ महीने के बाद मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का ग्रीन सिग्नल दे दिया है. सरकार अब दस हजार की जगह 10वी और 12वी कक्षा के 8800 विद्यार्थियों को ही लैपटॉप दिए जाएंगे.

सरकार ने पुरानी योजना में ही अपने बजट में कॉलेज विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की घोषणा को शामिल कर दिया है. इसी कारण स्कूली विद्यार्थियों की संख्या कम कर दी गई है. सरकार ने कॉलेजों के 900 मेधावियों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया है. ऐसे में साल 2018 के कोटे में कुल 9700 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 18 करोड़ का बजट जारी कर दिया है.


संबंधित समाचार