होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Gold-Silver Price: राजस्थान में चांदी ₹3.17 लाख के पार, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

Gold-Silver Price: राजस्थान में चांदी ₹3.17 लाख के पार, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

 

Gold-Silver Price: राजस्थान के सराफा बाजार में आज यानी रविवार, 25 जनवरी 2026 को कीमती धातुओं की कीमतों ने एक ऐसा उछाल दर्ज किया है जिसने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल और घरेलू स्तर पर बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी के भाव अब आम आदमी की कल्पना से भी परे जा चुके हैं. राजस्थान सराफा एसोसिएशन द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को चांदी की कीमतों में ₹15,000 प्रति किलो की अविश्वसनीय बढ़ोतरी देखी गई है. इस भारी उछाल के बाद शुद्ध चांदी की कीमत अब ₹3,17,100 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गई है. कीमतों में आई इस तूफानी तेजी ने न केवल आम उपभोक्ताओं को चौंका दिया है, बल्कि सराफा व्यापारियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी का रुख बना हुआ है. रविवार को सोने के भाव में औसतन ₹3,000 प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई है. राजस्थान सराफा एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत अब ₹1,58,754 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुँच गई है. इसके अलावा, 23 कैरेट सोने का भाव ₹1,52,400 और जेवराती सोने यानी 22 कैरेट की कीमत ₹1,46,050 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत भी ₹1,35,500 के स्तर पर पहुँच गई है. गौरतलब है कि इन सभी कीमतों पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी (GST) का भुगतान करना होगा, जिसके बाद गहनों की अंतिम कीमत और भी अधिक हो जाएगी. मेकिंग चार्ज और टैक्स के बाद मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सोना खरीदना अब एक बड़ी चुनौती बन गया है.

दो दिनों में चांदी ₹29,000 और सोना ₹7,000 महंगा

कीमतों में यह उछाल अचानक नहीं आया है, बल्कि पिछले दो दिनों से बाजार में लगातार तेजी का माहौल है. यदि बीते शुक्रवार की बात करें, तो उस दिन भी चांदी की कीमतों में ₹14,000 की भारी बढ़ोतरी हुई थी, जिससे भाव ₹3,02,500 प्रति किलो तक पहुँच गए थे. शुक्रवार को 24 कैरेट सोना भी ₹1,51,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. पिछले 48 घंटों के अंतराल में चांदी कुल ₹29,000 और सोना करीब ₹7,000 से अधिक महंगा हो चुका है. लगातार हो रही इस बढ़ोतरी ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है और निवेशकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर के सराफा बाजारों में भी लगभग यही दरें प्रभावी हैं, हालांकि स्थानीय मेकिंग चार्ज और अन्य करों के कारण कुछ मामूली अंतर देखा जा सकता है.
 

यह भी पढ़ें- 25 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


संबंधित समाचार