होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Gehraiyaan Review: जानें Deepika की Love triangle फिल्म 'गहराइयां' ने कितना जीता फैंस का दिल

Gehraiyaan Review: जानें Deepika की Love triangle फिल्म 'गहराइयां' ने कितना जीता फैंस का दिल

 

फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) लेकिन इस बार शकुन काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं। 'गहराइयां' (Gehraiyaan) की कहानी शुरू होती है उलझे हुए रिश्तों से लेकिन ये फिल्म अचानक एकदम अलग ही पहुंच जाती है लव ट्राइएंगल (Love triangle) और चीटिंग की कहानी, कॉर्पोरेट ड्रामा और क्राइम थ्रिलर में बदल जाती है। फिल्म के प्लॉट को संभाल नहीं पाने की वजह से ही दर्शक को अपने साथ जोड़ पाने में कामयाब नहीं हो पाती। फिल्म खत्म होने के बाद कोई असर छोड़ जाने में नाकाम साबित होती है।

फिल्म की कहानी अलीशा खन्ना (Alisha Khanna) (दीपिका पादुकोण) (Deepika Padukone), टिया खन्ना (Tia Khanna) (अनन्या पांडे) (Ananya Pandey) और ज़ैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) (Siddhant Chaturvedi) के इर्द गिर्द घूमती है। अलीशा और टिया कजिन बहनें होती हैं दोनों की लाइफ एक-दूसरे से काफी अलग होती है। टिया अमेरिका में रहती है, उसके पास अलीबाग का बीच हाउस है और आलीशान यॉट भी है और सबसे अहम एक सक्सेसफुल बॉयफ्रेंड ज़ैन भी है।

वहीं, दूसरी तरफ अलीशा योगा इंस्टक्टर है और अपना एक एप लॉन्च करने के लिए भी स्ट्रगल कर रही है उसका बॉयफ्रेंड करण अरोड़ा एक स्ट्रगलिंग राइटर है जो जॉबलेस है। जब टिया काफी समय बाद अलीशा से मिलती है तो उसे अपने बॉयफ्रेंड ज़ैन से मिलवाती है। फिर शुरू होता फिल्म के दूसरे एंगल जो जैन और अलीशा की पहली मुलाकात से ही शुरू हो जाता है। फिर रिश्तों में धोखेबाजी का सिलसिला भी शुरू होता है।

फिल्म में दीपिका के किरदार की बैकग्राउंड स्टोरी पर फोकस किया गया है और अन्य सभी किरदारों को एक तरफ ही रखा है। इसी वजह से बाकी सारे किरदार अधपके लगते हैं। सभी शानदार एक्टर्स का सही इस्तेमाल नहीं हो पाता है। फिल्म में एडल्ट्री का एंगल रखा गया है लेकिन इसके इंटीमेट सीन्स काफी फीके लगते हैं।

दीपिका पादुकोण 'गहराइयां' की जान हैं और वो हर सीन में जी-जान लगाने की कोशिश भी करती नजर आती हैं। वहीं इस फिल्म के म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले की बात करें तो, फिल्म का सबसे स्ट्रॉन्ग प्वाइंट इसका म्यूजिक है। फिल्म के ज्यादातर गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। फिल्म का संगीत दिया है कबीर कथपालिया और सवेरा मेहता ने। इसके बोल लिखे हैं कौसर मुनीर और अंकुर तिवारी ने। 

'कपूर एंड सन्स' (Kapoor and Sons) जैसी शानदार फिल्म देने के बाद निर्देशक शकुन बत्रा अब दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा के साथ मिलकर 'गहराइयां' फिल्म लाए हैं। 

  • फिल्म का निर्देशन करने वाले शकुन बत्रा है।
  • फिल्म की स्टार कास्ट दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर है।
  • कहानी को लिखा है आएशा देवित्रे ढिल्लो और शकुन बत्रा ने
  • स्क्रीनप्ले और संवाद किया है यश शाही, आएशा देवित्रे ढिल्लो, सुमित रॉय और शकुन बत्रा ने
  • इस फिल्म को आप अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है। 

यह भी पढ़ें- Gangubai Kathiawadi का पहला गाना ढोलीड़ा गाना हुआ रिलीज, आलिया ने दीपिका-ऐश्वर्या को छोड़ा पीछे


संबंधित समाचार