Gadar 2 Review:सनी देओल की 'गदर 2' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वह दिन आ चुका है। 11 अगस्त को 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था। वैसी ही उम्मीद 'गदर 2' से भी लगाई जा रही है। लेकिन ट्विटर पर जिस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, उन्हें देखकर कुछ और ही मामला नजर आ रहा है। ट्विटर पर 'गदर 2' को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं।
कुछ का कहना है कि 'गदर 2' एकदम आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा जताई है कि 'गदर 2' में सनी देओल के कुछ ही सीन्स हैं। लेकिन सनी देओल की तारा सिंह के रोल में खूब तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि सनी देओल ने तारा सिंह बनकर जो गदर मचाया है, उसे कोई नहीं रोक सकता।
#OneWordReview...#Gadar2: BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Gadar2 is old-school desi entertainment at its best… #SunnyDeol returns to the big screen with a vengeance… He is as ferocious as ever… #Gadar2 will create #Gadar at the #BO… The patriotic flavour coupled with… pic.twitter.com/nA1yY79p6B
तारा सिंह ने मचाया गदर
'गदर 2' के कुछ सीन्स को लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है, और वो उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक सीन हैंडपंप वाला है, और एक वह सीन है जब सकीना यानी अमीषा लंबे समय बाद तारा सिंह यानी सनी देओल से मिलती हैं। लोगों का कहना है कि इस सीन ने उनका दिल तोड़ दिया।
In 2001, I had heard stories of people visiting the cinema halls in trucks and tractors to watch #SunnyDeol in #Gadar. 22 years later, the craze is intact. An video from Inox, City Centre Mall , Bhilwara Rajasthan, for #Gadar2. pic.twitter.com/ZNDtWQ6kcY
— Himesh (@HimeshMankad) August 11, 2023
'गदर 2' को OMG 2 से टक्कर, इतनी होगी पहले दिन की कमाई
'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। लेकिन 22 साल पहले उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' के रूप में सिनेमा पेश किया था, वैसा 'गदर 2' से नहीं कर पाए हैं। 'गदर' के प्रभाव का ही नतीजा रहा कि एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' ने बुधवार तक देशभर में 3,91,975 टिकटों की बिक्री की। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से करीब 1.10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को हुई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' पहले दिन 35 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की OMG 2 से टक्कर है, जो 11 अगस्त को ही रिलीज हुई है। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।