फतेहाबाद क्षेत्र में एटीएम (ATM) बदलकर खाते से रुपये चुराने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन भी रतिया चुंगी स्थित बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने आए एक बुजुर्ग की सहायता के नाम पर वहां खड़े युवकों ने एटीएम बदल दिया और उसके खाते से हजारों रुपये चुरा लिए। इस बारे में फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर के प्रेम दास ने कहा है कि उसके पिता 70 वर्षीय ताराचंद का एसबीआई (SBI) में खाता है। गत दिवस वे रतिया चुंगी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए थे। उस समय वहां 2-3 लड़के खड़े थे। उसके पिता के एक हाथ से विकलांग होने के चलते उक्त युवकों ने उसके पिता की सहायता के नाम पर एटीएम कार्ड को बदल लिया और दूसरा एटीएम उसके पिता को दे दिया। बाद में 1 व 2 फरवरी को उनके खाते से उक्त युवकों द्वारा 66850 रुपये चोरी कर लिए गए। जब उन्हें मोबाइल पर खाते से रुपये निकालने के बारे सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इस बारे बैंक को सूचित किया और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई।
यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2022: हरियाणा और जयपुर के बीच मुकाबला आज, जानें कहां और कब देख सकेंगे मैच