होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरिद्वार जा रहे गृह मंत्री अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे

हरिद्वार जा रहे गृह मंत्री अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे

 

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को कृषि कानूनों को रद्द नहीं किए जाने के विरोध में अंबाला-रुड़की नेशनल हाईवे पर गांव रोड़ छप्पर के नजदीक प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाकर रोष जताया।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह प्रदर्शनकारी किसानों को गृह मंत्री का नेशनल हाईवे से काफिला गुजरने तक सड़क किनारे रोके रखा। मगर इसके बावजूद प्रदर्शनकारी किसान काले झंडे दिखाने में सफल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सोमवार सुबह गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का काफिला अंबाला से चलकर हरिद्वार जा रहा था। जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के डायरेक्टर मंदीप सिंह को सूचना मिली तो वह किसानों को लेकर नेशनल हाईवे पर गांव रोड़ छप्पर के पास पहुंच गए। वह हाथों में काले झंडे ले रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई। आनन-फानन में पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे और मंदीप सिंह समेत उसके साथ आए किसानों को नेशनल हाईवे से धकेलकर सड़क किनारे ले गए। इसी दौरान प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का काफिला नेशनल हाईवे पर रोड़ छप्पर के नजदीक से होता हुआ तेज गति से हरिद्वार की ओर बढ़ गया। मगर काफिले के गुजरने के दौरान मंदीप समेत कुछ किसान काले झंडे दिखाने में सफल हो गए। बाद में काफिला गुजरने के बाद किसान शांत हो गए और अपने घरों को चले गए। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ‍

यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे या नहीं, हस्तक्षेप याचिका दायर


संबंधित समाचार