होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

किसानों को 'प्रधानमंत्री सम्मान निधि' योजना का मिला लाभ, 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों का हुआ फायदा

किसानों को 'प्रधानमंत्री सम्मान निधि' योजना का मिला लाभ, 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों का हुआ फायदा

 

पूडंरी और फतेहपुर गांव में उन किसानों का पंजीकरण किया गया. जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है. उन्हें करीब 225 से 250 के ही फार्म भरे गए. वहीं किसानों ने मांग की है कि सरकार, फार्म भरने की समय सीमा बढ़ाए.

समय सीमा बढाने की मांग इसलिए की गई है क्योकि एक दिन में हजारों किसानों का रजिस्ट्रेशन होना मुमकिन नहीं होगा.

वहीं कृषि अधिकारी नीलम ने बताया कि किसानों के फार्म पूडंरी और दूसरे गांव में फार्म भरने की प्रक्रिया को अम्ल मे लाया जाएगा.

बता दे यह पंजीकरण 'प्रधानमंत्री सम्मान निधि' योजना के तहत क्रियान्वयन किया गया है. इस योजना से जिले के लगभग 5.82 लाख लघु व सीमांत किसान लाभान्वित होंगे. अभी तक कृषि विभाग से प्राप्त पंजीकृत किसानों की सूची के आधार पर लेखपाल सत्यापन कर रहे थे, लेकिन अब जिन पात्र किसानों के नाम सूची में नहीं हैं, उनके भी आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति, खतौनी नकल की छायाप्रति और मोबाइल नंबर के साथ घोषणा पत्र भरवाए जा रहे हैं.


संबंधित समाचार