सिंगिंग जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। अपने गानों से करोड़ो दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक केके उर्फ कृष्ण कुमार कंठ का निधन हो गया है। वे एक कॉन्सर्ट करने के लिए कोलकाता गए थे। जहां विवेकानंद कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान ही वह अचानक गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए केके
कोलकाता के सीएमएआरआई अस्पताल (CMARI Hospital) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'गायक की तबीयत कॉन्सर्ट के दौरान अचानक बिगड़ी थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।' केके ने महज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने 25 साल के करियर में उन्होंने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलगु, पंजाबी फिल्मों के लिए भी गाने गाए थे। केके अपनी सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस के कारण दुनिया भर में काफी लोकप्रिय थे।
सलमान-रणबीर के लिए गाए कई गाने
केके ने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों की फिल्मों में अपनी आवाज से धमाल मचाया है। हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) में सलमान खान (Salman Khan) पर फिल्माया गया गाना तड़प-तड़प (Tadap-Tadap) के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी। इसके अलावा उन्हें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म बचना ए हसीनो (Bachna E Haseeno) के खुदा जाने (Khuda Jane) गीत के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) से भी सम्मानित किया गया था।
इतना ही नहीं उन्होंने काइट्स (Kites), हम दिल दे चुके सने, बचना ए हसीनो , खट्टा मीठा (Khatta Mitha), गैंगस्टर (Gangster) जैसी कई फिल्मों में गाने गाए थे> उनकी आवाज की खनक और सुरीलेपन की वजह से उन्हें दुनिया भर में प्लेबैक सिंगर के तौर पर पहचान मिली थी।
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala हत्याकांड के बाद विपक्ष का मान सरकार पर हमला, कोर्ट जा सकती है Congress