होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

राजस्थान लॉकडाउन में फंस गया परिवार, चोरों ने मकान पर हाथ किया साफ

राजस्थान लॉकडाउन में फंस गया परिवार, चोरों ने मकान पर हाथ किया साफ

 

बहादुरगढ़। लॉक डाउन के चलते राजस्थान में ठहरे बहादुरगढ़ निवासी एक परिवार के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर इन मकान से एलईडी, पानी की मोटर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज के जांच शुरू कर दी है। दरअसल, मॉडल टाउन का निवासी तरुण कुमार 20 मार्च को परिवार सहित राजस्थान में एक रिश्तेदार के यहां गया था। वहां कुछ दिन ठहरा। इसी दौरान कोरोना के चलते हालात बिगड़ गए। इस वजह से उसका परिवार अपने घर नहीं लौट पाया और फिलहाल वहीं पर ठहरा हुआ है।

बुधवार की देर शाम किसी पड़ोसी ने फोन करके तरुण को उनके मकान की कुंडी टूटे होने के बारे में सूचना दी। इसके बाद उन्होंने मॉडल टाउन में रहने वाले अपने परिचित दीपक को घर संभालने के लिए भेजा। दीपक वहां गया तो मकान की कुंडी टूटी हुई भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त रहा। एलईडी और पानी की मोटर गायब मिली। कमरों के भीतर से क्या चोरी हुआ है, इसकी पुष्टि तरुण के लौटने के बाद हो सकेगी। उधर, दीपक ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है।


संबंधित समाचार