Twitter Logo: जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है तब से ट्विटर में आए दिन बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब एक और नया बदलाव सोमवार देर रात देखने को मिला है।
जिससे सभी यूजर्स परेशान हो गए और ट्विटर पर #DOGE टॉप पर ट्रेंड करने लगा। लोग एक दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो पर कुत्ता दिख रहा है। काफी समय तक लोगो वही बना रहा तो यूजर्स को लगा कि कहीं सच में ट्विटर का लोगो तो नहीं बदल दिया गया? दरअसल ट्विटर के CEO एलन मस्क ने ट्विटर का पुराना लोगो बदल कर ट्विटर को क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का लोगो दे दिया है। चलिए जानते हैं इस नए लोगो के बारे में आखिर क्या है यह लोगो?
ये है ट्विटर का नया लोगो
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
मस्क ने ट्विटर का नया लोगो 'डॉगी' को बनाया है। इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्विट के जरिए दी। जिसके बाद माना जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो हो सकता है। आपको बता दें की एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है। इसके लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है। लोगो में ये बदलाव अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है और ट्विटर के मोबाइल ऐप पर अभी भी ब्लू बर्ड ही दिख रही है।
क्या है ट्विटर
Twitter एक अमरीकी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सर्विस है जिसमें यूजर पोस्ट कर सकते है। इसके साथ वह मैसेज के जरिए एक दूसरों से बातचीत भी कर सकते हैं। यूजर्स जो भी मैसेज करता है उन्हें यूजर्स का ट्विट कहा जाता है। Twitter का फुल फॉर्म है- Typing What I'm Thinking To Everyone Reading। इसका मतलब है- मेरे मन में क्या चल रहा है, उसे टाइप करना ताकि हर कोई उसे पढ़ और जान सके।