होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदना चाहते हैं Elon Musk? ट्वीट में कही ये बड़ी बात

Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदना चाहते हैं Elon Musk? ट्वीट में कही ये बड़ी बात

 

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ दिनों से ट्विटर (Twitter) के साथ हुई डील को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया हैं। ऐसे में अब मस्क ने मजाकिया अंदाज में अपनी भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो अब दिग्गज सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला (Coca Cola) को हासिल करना चाहते हैं।

ट्वीट कर दिया बड़ा बयान
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने सोशल पर मजाकिया अंदाज में दिए गए एक बयान में यह बताया है कि ट्विटर के बाद वह किस कंपनी में रुचि रखते है। उन्होंने कहा है कि वो अब कोका कोला कंपनी को खरीदेंगे।



एक ट्वीट में स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा, "अगली कंपनी मैं कोका-कोला खरीद रहा हूं ताकि कोकीन को वापस लाया जा सके।" आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही एलन मस्क ने ट्विटर को एक प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव इतना बड़ा था कि वे मना नहीं कर सके। उन्होंने ट्विटर कंपनी के स्वामित्व के लिए 44 बिलियन अमरीकी डालर की बोली लगाई थी। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मस्क के इस बेहतरीन प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया और अब वेबसाइट पर कई बदलावों की अटकलें सामने आ रही हैं।

जुड़े जाएंगे कई जबरदस्त फीचर्स
एलन मस्क ने ट्विटर की कुछ नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि मंच पर सामग्री मॉडरेटर "बहुत ज्यादा शामिल" हैं और ट्विटर पर मुक्त भाषण को अलग तरीके से बाधित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब ट्विटर  में लोगों को कई बड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

ट्विटर खरीदने के पीछे की ये था असल वजह
एलन मस्क के अनुसार, ट्विटर पर बोलने की आजादी उतनी नहीं है जितनी की होनी चाहिए। इस कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। इस बीच ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) की विदाई को लेकर भी काफी चर्चाएं चल रही हैं। रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, अगर कंपनी बिकने के 12 महीनों के अंदर उन्हें निकाला गया तो कंपनी को उन्हें करीब 4.2 करोड़ डॉलर देने पड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें- टाटा का बड़ा दांव, Air India की होगी ये एयरलाइन ! 


संबंधित समाचार