होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter, जानें क्या कंपनी के CEO की हो जाएगी विदाई?

Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter, जानें क्या कंपनी के CEO की हो जाएगी विदाई?

 

टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Buy's twitter) की खरीदारी काफी दिनों से चर्चा विषय बनी हुई थी। आखिरकार सोमवार को मस्क ने  44 अरब डॉलर की डील कर ट्विटर पर अपना मालिकाना हक जमा ही लिया। इस लिहाज से ट्विटर (Twitter) के स्टॉक की वैल्यू का अगर हिसाब लगाया जाए तो इसके एक स्टॉक की कीमत 54.20 डॉलर लगाई गई है। रॉयटर्स के अनुसार, अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर कंपनी एलन मस्क के नाम हो चुकी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत तक का स्टॉक खरीदा था, इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने पूरी तरह से ट्विटर को खरीदने का मन बना लिया था।

ट्विटर खरीदने के पीछे की ये है असल वजह
एलन मस्क के अनुसार, ट्विटर पर बोलने की आजादी उतनी खुलकर सामने नहीं आई है जितनी की होनी चाहिए। इस कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। इस बीच ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) की विदाई को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, अगर कंपनी बिकने के 12 महीनों में उन्हें निकाला गया तो उन्हें करीब 4.2 करोड़ डॉलर देने पड़ेंगे। वहीं, ट्विटर के एक प्रतिनिधि ने इक्विलर की जताई गई संभावना पर टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया है।

पराग अग्रवाल को हटाने की चर्चा?
आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ मस्क पहले ही यह सप्ष्ट कर चुके हैं कि वो ट्विटर के प्रबंधन पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते हैं। वहीं, ट्विटर को बेचने के फैसले को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि बोर्ड अग्रवाल की क्षमता पर आश्वस्त नहीं लग रही है।

2021 में बने थे सीईओ
पिछले साल ही नवंबर में पराग अग्रवाल को ट्विटर का CEO चुना गया था। इससे पहले वह एक चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। ट्विटर प्रॉक्सी की अगर मानें तो उनका कुल कंपनसेशन साल 2021 के लिए 3.04 करोड़ डॉलर का था, जोकि ज्यादातर स्टॉक अवॉर्ड के रूप में मिला था।

यह भी पढ़ें- Digital fraud से बचने के लिए SBI ने जारी किए दिशानिर्देश


संबंधित समाचार