होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर दुष्यंत चौटाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, रखी यह मांग

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर दुष्यंत चौटाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, रखी यह मांग

 

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से निवेदन किया है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ( Oxygen Concentrators) पर लगने वाले जीएसटी (GST) को हटाया जाए। दुष्यंत चौटाला का कहना है कि इसे टैक्स फ्री करने से लाखों लोगों को सुलभ उपचार मिल पायेगा। इस पत्र को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा, 'मौजूदा महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को वर्तमान में बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा है। इसलिए इस समय के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जीएसटी पर छूट दी जाए। ताकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आम जनता को सुलभता से मिल जाए।'

वहीं, दुष्यंत चौटाला वित्त मंत्री से यह भी मांग की कि इंटीग्रेटेड जीएसटी को इस प्रकार के आयात पर 28% से 12% कर दिया जाए। इससे आम जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि जैसे-जैसे महामारी फैल रही है तो लोगों को बीमारी के साथ साथ इलाज में लगने वाले खर्चे से होने वाली परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, कहा- मदद नहीं मिली तो हो सकती है बड़ी त्रासदी


संबंधित समाचार