होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

डोनाल्ड ट्रंप बोले- पर्ल हार्बर और 9/11 हमले से भी बदतर है कोरोना वायरस

डोनाल्ड ट्रंप बोले- पर्ल हार्बर और 9/11 हमले से भी बदतर है कोरोना वायरस

 

विश्वभर में फैले कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रकोप से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। यहां लगातार संक्रमितों और कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की तुलना पर्ल हार्बर अटैक या 9/11 के हमले से की है। ट्रंप ने बुधवार को कहा है कि कोरोना संकट पर्ल हार्बर और 9/11 के आतंकी हमले से भी बदतर है। 

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'नोवेल कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर हमले या 9/11 के हमले की तुलना में ज्यादा गहरी चोट पहुंचाई है। यह पर्ल हार्बर से भी बदतर है। यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से भी बदतर है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था।' 

आपको बता दें कि वर्ष 1941 में अमेरिकी के पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर जापान ने अचानक हवाई हमला किया था। इस हमले के बाद ही अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध शामिल हुआ था। वहीं, 9/11 यानी 11 सितंबर 2001 को हुए अमेरिका में आतंकी हमले में करीब 3000 लोगों की जानें गई थी। 

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के अब अगले चरण में है अमेरिका : ट्रंप


संबंधित समाचार