होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अस्पताल से वापस व्हाइट हाउस लौटे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

अस्पताल से वापस व्हाइट हाउस लौटे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

 

कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीन दिन बाद सोमवार देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस दौरान व्हाइट हाउस लौटे ट्रंप स्वस्थ नजर आए। वही, अस्पताल से वापिस आए अमेरिकी राष्ट्रपति बिना मास्क लगाए बाहर निकले। वही, ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना से डरने की जरुरत नही है। इसे अपने जीवन पर हावी नहीं होने दें।' हालांकि, उनके डॉक्टर ने कहा है कि राष्ट्रपति को सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा। क्योंकि, खतरा टला नहीं है।

बता दें कि ट्रंप गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित थे और शुक्रवार को उन्हें इलाज के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलेट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल से सोमवार की शाम मास्क लगाकर बाहर निकले। उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस में अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से कुछ अमेरिकी राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी हैं। ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके प्रचार में भी असर पड़ा।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो मैसेज, बोले- अमेरिका को महान बनाने...


संबंधित समाचार