राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिपालपुर (Mahipalpur) से एक दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रूट नंबर 534 पर चल रही डीटीसी (DTC Bus) की एसी बस में अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई।
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके (fire brigade) पर पहुंच गई है। घटना स्थल के दोनों ओर की सड़कों को सील कर आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट XE ने भारत में दी दस्तक, मुंबई में आया पहला मामला