कोरोना वायरस महामारी के बीच नीट एवं जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस की लगभग सभी राज्यों की इकाई के नेताओं ने प्रदर्शन किया। ऐसे में नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दिल्ली काई के नेताओं को कुछ देर ही में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
वही, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के मुताबिक, शास्त्री भवन के निकट से पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया। बता दें कि शास्त्री भवन में शिक्षा मंत्रालय का दफ्तर है।
इस बीच अनिल कुमार ने कहा कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है। 33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे संकट के समय में केंद्र सरकार का परीक्षाएं लेने का फैसला कहीं से भी उचित नजर नहीं आ रहा है। वही, कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Delhi: Congress holds protest outside Shastri Bhawan against holding of the JEE & NEET examinations in September. pic.twitter.com/SIfStMV39z
— ANI (@ANI) August 28, 2020
श्रीनिवास ने कहा, 'कोरोना महामारी के दौरान सरकार लाखों छात्रों की आवाजों को कुचलते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं करवाने पर उतारू है। जब कोरोना वायरस से मंत्री, मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं है; तो सरकार छात्रों को कोविड-19 के प्रकोप में क्यों धकेल रही है?' बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच नीट एवं जेईई की परीक्षाएं आयोजित करवाए जाने को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई नेता इसका लगातार विरोध कर रहे है।
यह भी पढ़ें- भारत में Covid-19 के कुल मामले 33 लाख 87 हजार के पार, अब तक 61,529 लोगों की मौत