होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली: कुत्ते के भौंकने पर गुस्साए शख्स का बवाल, बेजूबान समेत तीन लोगों पर किया लोहे की रॉड से वार

दिल्ली: कुत्ते के भौंकने पर गुस्साए शख्स का बवाल, बेजूबान समेत तीन लोगों पर किया लोहे की रॉड से वार

 

दिल्ली (Delhi) के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके से हैरान देने वाली मामला सामने आई है। जहां एक परिवार के पालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने परिवार के तीन लोगों पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया।

दरअसल, रक्षित नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार इलाके में रहता है। पीड़ित ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि रविवार सुबह वह पड़ोसी धर्मवीर दहिया के घर के सामने से जा रहा थे। उस दौरान उनका पालतू कुत्ता उनके घर के गेट पर बैठ गया। उसके कुत्ते ने धर्मवीर और उनके पीछे जा रहे कुछ गली के कुत्तों पर अचानक भोंकने लगा, जिससे धर्मवीर काफी गुस्सा हो गया। इसके बाद धर्मवीर ने रक्षित के पालतू कुत्ते को पूँछ से पकड़कर फेंक दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। ये देखकर रक्षित बाहर आया और धर्मवीर को रोकने लगा।


रक्षित का आरोप है कि धर्मवीर ने नाराज़ होकर कुत्ते को मारने के लिए एक ईंट उठाई जो उसको ना लगकर, रक्षित को लग गई। जिसके बाद धर्मवीर अपने घर चला गया और एक लोहे की रॉड लेकर वापस आया। इतनी देर में रक्षित के मामा और मामी भी घर के बाहर निकल आए, धर्मवीर ने वापस आते ही उसने सबसे पहले कुत्ते के सिर पर लोहे रॉड से हमला किया और उसके बाद रक्षित के मामा पर भी हमला कर दिया, जिससे वो मौके पर गिर गए। ये पूरी घटने सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- Bihar: सीढ़ियों से गिरे लालू यादव, कंधे में आया फ्रैक्चर, ICU में किया गया भर्ती


संबंधित समाचार