होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली की आबोहवा आज फिर बेहद खराब, कहां कितना AQI? देखें यहाँ 

दिल्ली की आबोहवा आज फिर बेहद खराब, कहां कितना AQI? देखें यहाँ 

 

Delhi Pollution: गुरुवार को लगातार पांचवें दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में रही। घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पालम में विजिबिलिटी 100 मीटर थी। हालांकि, अगले आधे घंटे में विजिबिलिटी 150 मीटर तक बेहतर होने की उम्मीद है और उसके बाद धीरे-धीरे और बेहतर होगी।

कम विजिबिलिटी का असर उड़ानों पर भी पड़ा। आज सुबह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

गुरुवार सुबह NCR क्षेत्र में घने कोहरे के कारण हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी बहुत कम थी। ड्राइवरों को हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर धीरे-धीरे गाड़ी चलानी पड़ी।

आनंद विहार में हवा की क्वालिटी सबसे खराब है

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 416, बवाना में 381, बुराड़ी में 339, चांदनी चौक में 386, द्वारका में 357, ITO में 398, जहांगीरपुरी में 404, नरेला में 377 और मुंडका में 398 रिकॉर्ड किया गया। आज दिल्ली के ज़्यादातर हिस्सों में हवा की क्वालिटी बहुत खराब बनी हुई है।

इस बीच, दिल्ली से सटे नोएडा में आज सुबह 7 बजे AQI 334, ग्रेटर नोएडा में 305, गाजियाबाद में 325, गुरुग्राम में 290 और फरीदाबाद में 167 रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली-NCR में मौजूदा AQI लेवल (18 दिसंबर, 2025)

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की क्वालिटी बहुत खराब है। ज़्यादातर इलाकों में AQI "गंभीर" कैटेगरी में है।

इलाका AQI वर्ग
आनंद विहार 416 बेहद गंभीर
बवाना 381 बहुत खराब
बुराड़ी 339 बहुत खराब
चांदनी चौक 386 बहुत खराब
द्वारका 357 बहुत खराब
आईटीओ 398 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 404 बेहद गंभीर
नरेला 377 बहुत खराब
मुंडका 398 बहुत खराब
नोएडा 334 बहुत खराब
ग्रेटर नोएडा 305 बहुत खराब
गाजियाबाद 325 बहुत खराब
गुरुग्राम 290 खराब
फरीदाबाद 167 खराब

नोट: AQI कैटेगरी (भारतीय मानकों के अनुसार): - 0-50: अच्छा - 51-100: संतोषजनक - 101-200: मध्यम - 201-300: खराब - 301-400: बहुत खराब - 401-500: गंभीर - 500+: खतरनाक

इस लेवल पर बाहर जाने से बचें, मास्क पहनें और घर पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। लेटेस्ट अपडेट के लिए CPCB या AQI वेबसाइट चेक करें। 

दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV की पाबंदियां लगा दी हैं। इसके बावजूद, एयर पॉल्यूशन में कोई कमी नहीं देखी गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को राजधानी में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 454 रिकॉर्ड किया गया, जो "बहुत गंभीर" कैटेगरी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के करीब रिकॉर्ड किया गया।


संबंधित समाचार