होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के 29 हजार से अधिक केस दर्ज, केरल में हालात ज्यादा खराब

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के 29 हजार से अधिक केस दर्ज, केरल में हालात ज्यादा खराब

 

दुनिया के अनेकों देशों के साथ भारत देश भी कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहा है। लेकिन वैज्ञानिक भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहा है कि अक्टूबर के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर पीक पर हो सकती है और इस लहर का असर बच्चों पर अधिक देखने को मिलेगा। लेकिन देश में जिस तरह से कोरोना के दैनिक मामलों उतार चढ़ाव देखा जा रहा है उससे लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इस समय देश का केरल राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।

देश में कोरोना वायरस की स्थिति

कोविड-19 ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,559 नए केस दर्ज किए गए हैं और 291 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन में 28,043 मरीज ठीक हुए हैं। आज के मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,36,23,072 हो गई है। जबकि देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3.28,68,772 हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,46,690 हो गई है और अब देश में एक्टिव केस 2,94,614 रह गई है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

केरल में कोरोना की स्थिति

बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 17,983 केस सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 45,97,226 हो गई है। जबकि कोरोना से अबतक 44,09,530 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 24,318 हो गया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में पिछले 24 घंटे में सामने आए 219 नए मामले, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस


संबंधित समाचार