बीते कुछ दिनों से देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले करीब चार पांच दिनों से लगातार 3000 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 19,500 के पार पहुंच गए है। इनमें 408 का इजाफा हुआ है। वहीं, रविवार को 3157 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 26 लोगों ने महामारी चलते दम तोड़ दिया। जबकि राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 2723 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए घर वापसी की है। इस तरह देश की रिकवरी दर 98.74 फीसदी तक पहुंच गई है, वहीं मृत्यु दर 1.22 फीसदी बनी हुई है। रविवार को हुई 26 मौतों के साथ अब देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 5,23,869 तक पहुंच चुका है।
दिल्ली में सामने आए 53 फीसदी से ज्यादा मामले
देश के 20 राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से अपने पैर पसार रहा है। इसमें सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का माना जा रहा है। यहां इस सप्ताह 9684 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले सप्ताह से 53 फीसदी अधिक हैं। देश में एक सप्ताह में मिले कुल कोरोना संक्रमित के 43 प्रतिशत मामले सिर्फ दिल्ली से ही सामने आए हैं। इसी तरह हरियाणा में इस सप्ताह 3695 मामले मिले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले सप्ताह से 61 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह के मुकाबले 36 प्रतिशत संक्रमित मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू
यूपी सरकार (UP Govt) ने आने वाले त्योहारों और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में धारा 144 लागू कर दी है। जोकि 31 मई तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Noida Garden Galleria मॉल में हुई निर्मम हत्या का वीडियो आया सामने