राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से हो रही वृद्दि पर चिंता जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की टेस्ट की संख्या दोगुनी करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में एक हफ्ते के भीतर हर दिन कोविड-19 की जांच दोगुनी बढ़ाकर 40,000 कर दी जाएगी क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
केजरीवाल ने बुधवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा कि शहर में हर दिन फिलहाल 20,000 जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के सख्त पालन के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हर किसी को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, हालांकि बाकी आंकड़े कंट्रोल में हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली में टेस्टिंग डबल की जाएगी। Press conference | LIVE https://t.co/MQzp7NuIpG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2020
उन्होंने आगे कहा कि 17 अगस्त के बाद राजधानी में कोविड-19 के मामले मामूली रूप से बढ़े हैं। सीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में कोविड-19 के 1,693 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही कहा कि सरकार के पास कुल 14,130 कोविड बिस्तर हैं और इनमें से 10,448 बिस्तर रिक्त हैं।
वही, केजरीवाल ने कहा, 'अब तक 3,700 मरीजों ने कोविड बिस्तर लिए हैं और इनमें से 2,900 दिल्लीवासी हैं और 800 अन्य राज्यों के लोग हैं।' उन्होंने कहा कि 14 जुलाई के बाद से दिल्ली में घर में आइसोलेशन में रह रहे किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- ध्यान भटकाने से नहीं, खर्च बढ़ाने और गरीबों को पैसे देने से पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था : राहुल गांधी