कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का शनिवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाई।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "माधव सिंह सोलंकी दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले एक दुर्जेय नेता थे। उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके निधन से दु:खी हूं।" मोदी ने कहा कि राजनीति से इतर माधवसिंह सोलंकी नई-नई पुस्तकें पढ़ने के भी बहुत शौकीन थे। साथ ही संस्कृति से भी उनका बहुत लगाव था।
उन्होंने कहा, "जब भी मैं उनसे मिलता या बातें करता, वह अक्सर किताबों की चर्चा करते और मुझे हाल के दिनों में पढ़ी हुई पुस्तकों के बारे में बताते। उनसे हुए संवादों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।" इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दिवंगत माधव सिंह सोलंकी के पुत्र और कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी से फोन पर बात भी की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माधव सिंह सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सोलंकी के कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने और उसके प्रचार में अहम भूमिका निभाई। उनका जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है।
Saddened by the demise of Shri Madhavsinh Solanki.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2021
He will be remembered for his contribution in strengthening the Congress ideology & promoting social justice.
Heartfelt condolences to his family & friends.
बता दें कि माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 में गुजरात के कोली परिवार में हुआ था। गुजरात की राजनीति और जातिगत समीकरणों के साथ प्रयोग कर सत्ता में आने वाले माधव खाम सिद्धांत के जनक माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 18222 नए केस आए सामने,कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हुई