हिमाचल प्रदेश (Himachal) के मनाली (Manali) विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress) से टिकट के दावेदारों ने हिडिंबा माता मंदिर (Hidimba Mata Mandir) जाकर चरणामृत हाथ में लेकर कसम खाई कि हाईकमान जिसे भी टिकट देगा, सभी उसका समर्थन करेंगे। शुक्रवार को हुई बैठक में पहले तो पार्टी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, उसके बाद निर्णय लिया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस हाईकमान जिसे भी टिकट देगा, बाकी नेता उसकी जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगे। इस दौरान मंदिर में मनाली कांग्रेस के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, महासचिव भुवनेश्वर सिंह गौड़, सचिव देवेंद्र नेगी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन तंवर मौजूद थे।
इस दौरान यह फैसला लिया गया कि पार्टी का कोई भी नेता प्रत्याशी के खिलाफ न तो आजाद चुनाव लड़ेगा और न ही किसी दूसरी पार्टी में जाकर भितरघात करेगा। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर ऐसा किया है।
इस पर मनाली कांग्रेस के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करेंगे, इसके लिए कसम खाई गई है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में यहां से भाजपा के गोविंद ठाकुर विधायक हैं, जो सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं।
यह भी पढ़ें- शिमला: ठियोग में बर्फ पर स्किड होकर ट्रक से टकराई एचआरटीसी बस, 13 यात्री घायल