होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का सरकार पर वार,कहा-मुनाफे के लिए जनता को लूट रही

LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का सरकार पर वार,कहा-मुनाफे के लिए जनता को लूट रही

 

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया है कि मोदी सरकार जनता को लूटकर मुनाफा कमा रही है और उसने एक पखवाड़े में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सौ रुपये तक बढ़ा दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति का परिणाम बताया और कहा कि वह अपने फायदे के लिए जनता को लूट रही है।

उन्होंने आज ट्वीट किया, 'किसके अच्छे दिन मोदी जी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े! सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई 2014-₹412 आज-₹595.86 बढ़ौतरी-₹184.86Up-pointing red triangle बिना-सब्सिडी 1 अगस्त 2019-₹574.50 आज-₹694 बढ़ौतरी-₹120Up-pointing red triangle मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार !' 

बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार 15 दिसंबर से गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) से बढ़कर 694 रुपये हो गई है। तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है। इससे पहले 3 दिसंबर को सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दिसंबर महीने में दो बार सिलेंडर की कीमतों में कुल 100 रुपये तक का इजाफा  किया गया है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट जारी, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99 लाख के पार


संबंधित समाचार