भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच सोमवार से सालाना ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज, ‘युद्धभ्यास’ की शुरूआत हो रही है, जिसके लिए अमेरिकी सेना राजस्थान पहुंच गई है। भारत और अमेरिका के बीच यह साझा युध्दाभ्यास 21 फरवरी तक चलेगा। इस एक्सरसाइज में अमेरिकी सेना की स्ट्राइकर-ब्रिगेड हिस्सा ले रही है, जिसे घोस्ट-ब्रिगेड के नाम से जाना जाता है। कोरोना महामारी के बाद भारतीय सेना का किसी दूसरे देश की सेना के साथ यह पहला युध्दाभ्यास है।
दोनों देशों के 250-250 सैनिक होंगे शामिल
भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धभ्यास का ये सोलहवां संस्करण है। ये एक्सरसाइज बारी- बारी एक साल भारत में तो एक साल अमेरिका में होती है। इस बार ये एक्सरसाइज राजस्थान के थार रेगिस्तान स्थित महाजन रेंज में होने जा रही है। इस एक्सरसाइज में कुल 500 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। दोनों सेनाओं के 250-250 सैनिक शामिल होंगे। ये एक्सरसाइज संयुक्त राष्ट्र (यूएन) चार्टर के तहत वैश्विक तौर से ताकतवर दो सेनाओं के बीच आपसी सहयोग और पारस्परिकता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है।
युद्धभ्यास के साथ होगा सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी
राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस सालाना युद्धभ्यास से दोनों सेनाओं की क्षमताएं तो बढेंगी ही इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में स्थायी रक्षा उद्देश्य को बढ़ावा मिलेगा। दूतावास के मुताबिक, युद्धभ्यास में सैन्य-प्रशिक्षण पर तो जोर दिया ही जाएगा, इससे दोनों देशों के बीच पेशेवर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका, भीषण सैलाब में 50 लोगों के बहने की आशंका