होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के लिए फ्लैट्स, CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी

अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के लिए फ्लैट्स, CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान वह माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनकर तैयार हुए फ्लैट्स की चाबी अपने हाथों से लाभार्थियों को सौंपी। इसके साथ ही 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

आपको बता दें कि प्रयागराज में माफिया अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए है। माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए सितंबर 2020 में यह जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी। जिसके बाद  साल 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने की घोषणा की थी। सीएम के घोषणा के बाद  26 दिसंबर 2021 इस जमीन का भूमि पूजन सीएम द्वारा किया गया था। वहीं महज डेढ़ साल के भीतर प्रयागराज विकास प्राधिकरण
ने यहां 76 फ्लैट्स बनाकर तैयार हो गए हैं।

3000 स्क्वायर फीट में बना है एक फ्लैट

इसके लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए 150 रुपये की रजिस्ट्रेशन फी और 5000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। फ्लैट को पाने के लिए करीब 6030 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से लॉटरी के जरिए चुने गए लोगों को आवास मिला है। इन फ्लैटों को भगवा रंग से रंगा गया हैं। बीते दिनों इन फ्लैटों की लॉटरी इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में निकाली गई थी।

इन चार मंजिल की इमारत में तैयार किए गए फ्लैट्स में एक फ्लैट की कीमत 7.5 लाख रुपये रखी गई है। वहीं लाभार्थीयों को तय कीमतों में से केवल 3.5 लाख रुपये ही देने होंगे। बाकी पैसे लाभार्थी को सरकार की तरफ से सब्सिडी के लाभ के रुप में मिलेगी।

226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रयागराज को सीएम योगी इस मौके पर 768 करोड़ की लागत से 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इन विकास योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल हैं। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। 

सीएम योगी पहले प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने फ्लैटों को देखने लूकरगंज गए। माफिया अतीक से छुड़ाई जमीन पर बने फ्लैटों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद भी किया। 


संबंधित समाचार