मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा (Special Communicable Disease Control Fortnight) का शुभारंभ किया। बता दें कि दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी सबसे पहले सिद्धार्थनगर में आएं। इस कारण जनता और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं में बहुत सारा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता यदि स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। उसे अप्रैल महीने में तीन बार सरकारी राशन दिया जाएगा।
इसके आगे उन्होंने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का ही काम है और इसमें सरकार पीछे नहीं है। हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ सरकार उन्हें दे रही है। सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं विपक्ष के लोग।
संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे ये सभी 12 विभाग
विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में काम करने वाले 12 विभागों में तैयारी जोरों पर है। इस पखवाड़े के अंतर्गत मच्छर जनित एवं जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर करीब 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे सीएम योगी ने बारी-बारी से देखा है। इस पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से काम किया जाएगा। इस पर सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा में काम करीब 12 विभागों को सौंपा गया है। ये सभी 12 विभाग संचारी रोग नियंत्रण के लिए काम करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad), सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal), शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी (Teacher MLA Dhruv Kumar Tripathi), पूर्व राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी (Former Minister of State Satish Dwivedi), पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (Former MLA Raghavendra Pratap Singh), विधायक श्याम धनी राही (MLA Shyam Dhani Rahi), जिलाध्यक्ष गोविंद माधव (District President Govind Madhav) मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- UP में शराब के शौकीनों पर पड़ी महंगाई की मार, जानिए जैब पर कितना पड़ेगा असर