होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM योगी ने तरकुलानी रेगुलेटर का किया लोकार्पण, 2 लाख की आबादी को मिली बाढ़ के खतरे से मुक्ति

CM योगी ने तरकुलानी रेगुलेटर का किया लोकार्पण, 2 लाख की आबादी को मिली बाढ़ के खतरे से मुक्ति

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राप्ती नदी के मालौनी बांध पर बनाए गए तरकुलानी रेगुलेटर का लोकार्पण किया। इस परियोजना के पूरा होने के बाद अब 45 गांवों समेत दो लाख की आबादीको बाढ़ के खतरे से मुक्ति मिल गई है। सीएम योगी ने लोकार्पण कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान भी किए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आज से काम करना प्रारंभ कर देगा। इसकी क्षमता इतनी है कि यह एक घंटे में रामगढ़ ताल के पानी को बाहर फेंक सकता है। केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन सरकार होती है तो कई गुना तेज गति से काम करती है। उन्होंने कहा कि 2009 में लोगों ने पंपिंग स्टेशन स्थापित करने की मांग की क्योंकि बाढ़ के समय यह दो लाख लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। हमने लोगों को बाढ़, बीमारी और आपदा से बचाने के लिए इसका समय पर विकास सुनिश्चित किया है। सीएम योगी ने कहा कि तरकुलानी रेग्युलेटर केवल एक पंपिंग स्टेशन नहीं है। खेती-बाड़ी को बचाने के साथ ही यह इस पूरे विकास खंड के अंदर इंसेफेलाइटिस और मस्तिष्क ज्वर जैसी बीमारी से बचाव का माध्यम भी बनेगा।

85 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जल आयोग ने 10 जून 2017 को तरकुलानी रेगुलेटर पर पंपिंग स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। पहले इस पर साढ़े 40 करोड़ की लागत बताई गई, लेकिन निर्माण सामग्री के महंगा होने और अन्य कारणों से इस पर कुल लागत करीब 85 करोड़ रुपये आई है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के सामने हंगामा, 12 बीजेपी विधायक एक साल के लिए सस्पेंड


संबंधित समाचार