होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

शहीदों की याद में दौड़ा जींद, 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए मैराथन में

शहीदों की याद में दौड़ा जींद, 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए मैराथन में

 

जींद। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में शनिवार को जींद के एकलव्य स्टेडियम में मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने दौड़ लगाई। सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दौड़े। मैराथन 5, 11, 21 और 42 किलोमीटर के चार चरण में पूरी हुई।

 

सुबह 7.30 बजे एकलव्य स्टेडियम में सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधायक कृष्ण मिड्ढा पहुंचे। यहां 10 हजार से ज्यादा लोग मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा तक से धावक पहुंचे। सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इसके बाद लगभग आधा किलोमीटर तक खुद सीएम भी धावकों के साथ दौड़े। इस दौरान जिला उपायुक्त आदित्य दहिया और एसपी अश्विन शैणवी भी मौजूद रहे।

 


संबंधित समाचार