होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चिन्नास्वामी भगदड़ के तीन महीने बाद सतर्क हुई आरसीबी, भीड़ प्रबंधन को लेकर लिए ये फैसला

चिन्नास्वामी भगदड़ के तीन महीने बाद सतर्क हुई आरसीबी, भीड़ प्रबंधन को लेकर लिए ये फैसला

 

RCB:  आईपीएल 2025 के दौरान बंगलूरू में हुए दर्दनाक भगदड़ ने न केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रैंचाइजी को अंदर से हिला दिया, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में सुरक्षा और जिम्मेदारी पर बहस छेड़ दी। इसी पृष्ठभूमि में, टीम की सोशल इनीशिएटिव विंग 'आरसीबी केयर्स’ ने अब एक छह-बिंदु का रणनीतिक मेनिफेस्टो जारी किया है, जिसे उन्होंने जरूरी एक्शन का खाका बताया है। उन्होंने कहा है कि वह बीसीसीआई के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन को लेकर काम कर रहे हैं, ताकी आगे ऐसी कोई घटना न हो।

आरसीबी केयर्स की विस्तृत योजना पेश

आरसीबी केयर्स की विस्तृत योजना पेश करते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को कहा कि फाउंडेशन आईपीएल और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के साथ मिलकर बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल तैयार करेगा। यह कदम उस दर्दनाक घटना के बाद उठाया गया है जब इस साल जून में टीम के ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। फ्रैंचाइजी के मुताबिक, 'आरसीबी केयर्स' एक दीर्घकालिक योजना है जो फैन वेलफेयर (प्रशंसक कल्याण) से गहराई से जुड़ी रहेगी।'


मेनिफेस्टो में ये बातें शामिल -

जरूरी समर्थन देना: सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं, बल्कि पीड़ितों को तेज़, पारदर्शी और मानवीय तरीके से सहायता पहुँचाना।

सुरक्षित और समावेशी माहौल बनाना: स्टेडियम और आयोजन प्रबंधन में बेहतर क्षमता लगाने और रणनीतियाँ स्थापित करना।

सामुदायिक सशक्तिकरण: ग्रामीण कर्नाटक, विशेषकर सिद्दी समुदाय, में विकास-परक कार्यक्रम शुरू करना।

स्वतंत्र रिसर्च और सुरक्षा निवेश: फैन-सेफ़्टी ऑडिट फ्रेमवर्क बनाना और स्थानीय टीमों को भीड़ प्रबंधन और इमरजेंसी प्रतिक्रया पर ट्रेन करना।

फैंस की यादें स्थायी बनाना: बेंगलुरु में एक विशेष स्मृति स्थल तैयार करना जहाँ RCB के सबसे जुनूनी समर्थकों की कहानियां और नाम सम्मानित किए जाएंगे।

खेल के जरिए भविष्य का निर्माण करें: इस टीम में विश्वास केवल स्टेडियमों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। स्टेडियमों में नौकरियां पैदा करें, स्थानीय प्रतिभाओं को निखारें और खेल जगत में पेशेवरों की अगली पीढ़ी का समर्थन करें।


संबंधित समाचार