केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने और उसे वायरल करने के मामले में एक रिटायर्ड फौजी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शाहबाद क्षेत्र की ढकिया चौकी के ग्राम खंदेली गांव (Khandeli Village) निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ फौजी की सोशल मीडिया आईडी (Social Media ID) से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो को 14 फरवरी को पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) को लेकर भी उपरोक्त व्यक्ति द्वारा टिप्पणी की गई थी।
रिटायर्ड फौजी द्वारा पुलवामा से संबंधित चार फोटो फेसबुक आइडी (Facebook) के माध्यम से सोशल मीडिया पर डाले गए थे। जिनमें एक फोटो गृह मंत्री अमित शाह की थी। जिस फोटो में कालिख पोती हुई थी। पोस्ट के बाद कुछ लोगों में गुस्सा पैदा हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस ने शाहबाद कोतवाली में उपरोक्त रिटायर्ड फौजी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में एडिशनल एसपी डॉ.संसार सिंह ने बताया की केंद्रीय गृह मंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
CRPF दिवस पर जम्मू में शाह
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज जम्मू में अपना 83वां स्थापना दिवस मना रहा है। सीआरपीएफ प्रवक्ता के मुताबिक, इस आयोजन के लिए बड़े स्तर पर लोगों को आमंत्रण दिया गया है। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम (Maulana Azad Stadium) में यह समारोह हो रहा है। इस आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी पहुंच चुके हैं। गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर समारोह स्थल में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों का इंतजाम किया गया है। पूरे स्टेडियम को सुरक्षा के तीन घेरों में रखा गया है।
इन तीन घेरों के अंतिम घेरे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष कमांडो को तैनात किया गया हैं। इस कार्यक्रम में शाह ने कहा कि 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने लंबे वक्त से भारत में लोगों को सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने का कार्य किया है। सीआरपीएफ जवानों ने देश में मुश्किल हालात में लोगों को राहत की सांस दी है।
यह भी पढ़ें- कानपुर: मैहर में मिले गोल्डन बाबा, भगवान को पाने के लिए छोड़ा था घर