Captain Abhimanyu Mother Passes Away: हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी का शुक्रवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव खांडा खेड़ी में स्थित मित्र स्तंभ के पास किया जाएगा।
परमेश्वरी देवी के परिवार में 6 बेटे और 3 बेटियां हैं। बेटों में रुद्रसेन, वीरसेन, व्रतपाल, कैप्टन अभिमन्यु, मेजर सतपाल और देव सुमन हैं। बेटियों में दया, बिमला और मधु शामिल हैं। उनके पति मित्रसेन का पहले ही निधन हो चुका है।
मित्रसेन आर्य समाज सेवा में अग्रणी थे। वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके इस कार्य को परमेश्वरी देवी आगे बढ़ा रही थीं। उनके निधन से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है।
कैप्टन अभिमन्यु ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि उनकी माता का प्रेम, त्याग और उच्च संस्कार परिवार व समाज के बीच सदैव अमिट रहेंगे। उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी, लेकिन उनकी दी हुई सीख और आशीर्वाद सदा उनके साथ रहेंगे।
अत्यंत दुःखद सूचना
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) June 20, 2025
बड़े ही भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माता श्रीमती परमेशवरी देवी जी ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर, आज ईश्वर के श्रीचरणों में विलीन हो गईं।
उनका प्रेम, स्नेह, त्याग और उच्च संस्कार परिवार व समाज के बीच सदैव अमिट रहेंगे। उनकी कमी कभी पूरी… pic.twitter.com/Ugo2ADsbCS
अंतिम संस्कार में योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई विधायक और मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र की कई हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंच सकती हैं।