मंगलवार को सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 पेश किया। इस बजट में महिलाओं के लिए भी कई अहम घोषणाएं की गई हैं। महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को एक नया रूप दिया है। वित्तमंत्री ने बजट भाषण में दो लाख आंगनबाड़ी को सक्षम आंगनबाड़ी में अपग्रेड करने की घोषणा की है।
‘सक्षम आंगनबाड़ी’ और पोषण-2.0 के लिए करीब 20,263 करोड़ रुपये की धन राशि दी गई है। इससे बाल स्वास्थ्य में सुधार के लिए दो लाख आंगनबाड़ियों को और भी बेहतर बनाया जाएगा। इससे प्रारंभिक बाल विकास के लिए एक बेहतर परिवेश मिलेगा।
सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के तहत शिशुओं का पोषण बढ़ाने, शिशुओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उसकी डिलीवरी पर होने वाले खर्च को सरकार ही वहन करती है। वहीं ‘मिशन शक्ति’ के लिए 3,184 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जबकि 2021-22 में इसके लिए 3,109 करोड़ दिए गए थे। बता दें कि ‘मिशन वात्सल्य’ के लिए सरकार द्वारा 1,472 करोड़ आवंटित किए गए हैं जो 2021-22 में सिर्फ 900 करोड़ रुपये था। इस पर सीतारमण ने कहा कि, ‘अमृत काल’ ने नारी शक्ति के महत्व को पहचाना है।
* बजट में लाखों नई नौकरियां सृजित करने की घोषणा की गई, जिससे महिलाओं को भी काफी फायदा होगा।
* पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले 80 लाख मकान से गांवों-शहरों की महिलाओं का खुद का घर का सपना साकार हो सकेगा।
* डाकघरों में एटीएम की व्यवस्था होने से गांवों की महिलाओं को भी काफी सुविधा मिल सकेगी।
* कट, पॉलिश डायमंड और रत्नों पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान होने से भी महिलाओं को फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Budget 2022: बजट पेश होने के बाद जूते-चप्पल समेत सस्ता हुआ ये सामान, जानें किन चीजों के बदले रेट्स