होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जल्‍द आएगी ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3, फिल्‍म निर्देशक अयान मुखर्जी ने दी बड़ी अपडेट

जल्‍द आएगी ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3, फिल्‍म निर्देशक अयान मुखर्जी ने दी बड़ी अपडेट

 

Brahmastra Part-2: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' ने पिछले साल बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर बवाल मचाया था और सुपरहिट कहलाई थी। फिल्‍म को देखने के बाद दर्शकों के मन में इसके अगले पार्ट को देखने को लेकर उत्‍सुकता काफी बढ़ गई है। ऐसे में दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। फिल्‍म निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 2 के साथ-साथ पार्ट 3 को भी जल्‍द ही लाने की बात कही है।

 

 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' बायकॉट के बावजूद रही सुपरहिट
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा'  फिल्म ने रिलीज से बायकॉट ट्रेंड का सामना किया था, इसके बावजूद फिल्‍म को दर्शकों का काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था और फिल्‍म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्‍म ने अच्‍छा खासा कलेक्‍शन किया था जिसके बाद फिल्‍म के वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन की जानकारी देते अयान मुखर्जी ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया था और इसे  वर्ल्‍डवाइड 2022 की नंबर-1 हिंदी फिल्‍म बताया था।

कब रिलीज होगी  'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 
वहीं फिल्‍म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक  ब्रह्मास्‍त्र फिल्‍म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 की घोषणा कर दी है। इन दोनों ही पार्ट को एक साथ शूट किया जाएगा। साथ ही दर्शकों को ये भी बताया है कि पार्ट-2 और पार्ट-3 कब रिलीज होगी। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट-2: देव, दिसंबर 2026 में और पार्ट-3 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी।

रणबीर कपूर के कंफर्म करने के बाद से ही उत्सुक्ता
बता दें कि कुछ समय पहले  'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 को लेकर रणबीर कपूर ने भी ये कहा था कि उन्‍होंने ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 और 3 को भी अब कंफर्म कर दिया है। इसके बाद फैंस के बीच इसके सीक्‍वल को लेकर उत्‍सुकता और ज्‍यादा बढ़ गई थी। हालांकि ये स्‍पष्‍ट नहीं था कि फिल्‍म कब तक आएगी। लेकिन निर्देशक अयान मुखर्जी के अनाउंसमेंट के बाद इसकी रिलीज का साल भी कन्‍फर्म हो गया है।
 


संबंधित समाचार