Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection:Ranveer Singh और Alia Bhatt की मोस्ट अवेटेड फिल्म Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। करण जौहर की इस फिल्म ने ट्रेलर के बाद से ही फैन्स में अपनी उत्सुक्ता बढ़ा दी है। फिल्म के गानों से लेकर कलाकारों के लुक ने फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी थी। फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करने वाली साइट sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं शनिवार यानी दूसरे दिन भी फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये 15.00 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani hits double digits on Day 1… Day 1 biz is clearly lopsided… The contribution from major centres [mainly multiplexes] is good, but Tier 2 and Tier 3 centres did not perform to optimum capacity… Fri ₹ 11.10 cr. #India biz.#RRKPK needs to witness… pic.twitter.com/0YESqdpQt9
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2023
अधिक रात तक शोज में पहुंचे लोग
बता दें कि 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' की शुक्रवार को सिनेमाघरों में 21.25% ऑक्यूपेंसी रही। इस फिल्म को लिए सबसे अधिक भीड़ नाइट शोज़ में दिखी जो 36.85% थी। वहीं मॉर्निंग शो में 12.16%, दोपहर के शो में 15.80% और इवनिंग शो में 20.18% ऑक्यूपेंसी नजर आईं।
दो दिनों में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की धमाकेदार कमाई
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Day 2 Box Office Collection: उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म दूसरे दिन यानी शनिवार को 15.00 करोड़ रुपये की कमाई करने जा रही है। यानी कुल मिलाकर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 26.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से करण जौहर करीब 3 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में लौटे हैं। इससे पहले उन्होंने हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' का निर्देशन किया था। हालांकि, इसके बाद कई बड़ी फिल्में आईं जिसे उन्होंने प्रड्यूस किया था।