इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने भाजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों का नतीजा है कि किसानों को पहले डीएपी के लिए दर-दर भटकना पड़ा और अब यूरिया खाद के लिए इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ रही है। किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और सरकार की मिलीभगत से DAP के बाद यूरिया की कालाबाजारी चरम पर है।
आपको बता दें कि इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला मनोहर सरकार के खिलाफ लगातार आकर्मक होते नजर आ रहे है। इससे पहले उन्होंने भाजपा गठबंधन सरकार पर फसल बीमा (Crop Insurance) के नाम पर किसानों का उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के साढ़े आठ हजार से ऊपर किसान हैं जो पिछले पांच साल से कृषि विभाग से लेकर प्रशासन के आला अफसरों के ऑफिसों के चक्कर काट-काट कर बुरी तरह से थक चुके हैं, लेकिन उनको अब तक खराब हुई फसल की बीमा राशि नहीं मिली है जो करीब सोलह करोड़ के लगभग बनता है।
यह भी पढ़ें- मनोहर सरकार में किसानों का फसल बीमा के नाम पर उत्पीडन हो रहा - अभय चौटाला