होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सदन में PM मोदी के भावुक होने पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा- नौटंकी करने में माहिर हैं भाजपा नेता

सदन में PM मोदी के भावुक होने पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा- नौटंकी करने में माहिर हैं भाजपा नेता

 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाब नबी आजाद के सदन से विदाई भाषण में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भावुक होने के बारे में पूछे जाने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता नौटंकी करने में माहिर हैं। 

डोटासरा ने कहा, "सबसे बड़ी नौटंकी करने में अगर कोई माहिर है तो वो भाजपा के नेता और उनमें प्रधानमंत्री को हम अगर अव्वल कहें तो कोई बुराई नहीं है।" उन्होंने कहा, "आप देखिए राहुल गांधी ने कहा आइए प्रधानमंत्री जी हम सब मिलकर के इस देश का विकास करे, सबको साथ लेकर के चले और जब गले मिलने लगे तो किस प्रकार से उन्होंने भाव दिखाये थे आप सबके सामने है।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "मोदी जब पहली बार लोकसभा आए तो उन्होंने झुककर इसकी दहलीज को नमन किया था लेकिन आज वे काले कृषि कानूनों पर बात करने को तैयार नहीं हैं। आप समझ सकते है उनकी कथनी और करनी में फर्क है।"

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद को सच्चा दोस्त बताकर राज्यसभा में भावुक हुए PM Modi, तारीफ में कही ये बात


संबंधित समाचार