बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर कोविड-19 से बचाव के निर्धारित मापदंड का पालन करते हुए मंगलवार को कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बिहार के लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा. 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।'
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में मतदान करने के बाद कहा, "आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई,सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे।"
वही, बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने उम्मीद जताई की पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत अधिक होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं।
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ' "पहले मतदान, फिर जलपान" बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग खत्म