बिहार में बोर्ड परीक्षाओं के बीच सरकार की बड़ी लापरवाही का एक और नमूना सामने आया है। दरअसल मोतिहारी के किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने रात आठ बजे तक बोर्ड की परीक्षा दी। इतना ही नहीं, छात्रों को गाड़ियों की हेडलाइट से रौशनी कर यह परीक्षा दिलवाई गई।
घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार शाम का है जिसे न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है।
बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू कर दी गई हैं। इसमें राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब 13 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। बिहार बोर्ड ने परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई बड़े दावे किए हैं। हालांकि यह मामला इन दावों पर सवाल उठाने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें- Corona Updates: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,72,433 नए केस, 1008 लोगों की मौत