‘बिग बॉस 15’(Bigg boss 15) में वीकेंड का वार (Weekend ka war) के एपिसोड का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता हैं। इस हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) काफी गुस्से में नजर आए। ऐसे में उन्होंने कई कंटेस्टेंट की क्लास भी ली। इस हफ्ते राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश (Ritesh) की चर्चा रही। पूरे हफ्ते रितेश राखी से झगड़ते दिखे, जिसके बाद से ही लग रहा था वीकेंड का वार में इसकी चर्चा जरुर होने वाली हैं। सलमान ने रितेश को चेतावनी दी कि राखी के प्रति जिस तरह का रवैया वह अपना रहे हैं वह ठीक नहीं है। यही नहीं सलमान ने रितेश की पहली शादी का भी इशारों-इशारों में जिक्र किया जिसे सुनकर घर के कई कंटेस्टेंट काफी कन्फ्यूज दिखे।
सलमान ने किया रितेश की पहली पत्नी का जिक्र
कुछ दिन पहले ही रितेश की कथित पत्नी (स्निग्धा प्रिया) चैनल पर सामने आई थीं और एक इंटरव्यू में उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए। उन्होंने बताया था कि रितेश ने उनके साथ मारपीट की थी और वह उन्हें छोड़कर चला गया। सलमान ने घरवालों के सामने रितेश से पूछा- ‘तू-तड़ाक से कब हिंसा पर बात आ जाएगी पता भी नहीं लगेगा।‘ आगे सलमान पूछते हैं, ‘है ना रितेश? पहले हुआ है ना आपकी लाइफ के अंदर वायलेंस (हिंसा), इसलिए अभी यहां पर आए हो ना, तो आप में वो स्ट्रीक है, यहां पे ट्राई करके देखो, पूरी इंडस्ट्री इसके (राखी) सपोर्ट में है, समझे आप? पूरा हिन्दुस्तान इसके सपोर्ट में आ जाएगा, ये चांस मत दो, एक बार बचके निकल आए हो, समझे आप।‘
सलमान खान ने आगे कहा, ‘ये बात मैं यहां पे बोलना नहीं चाहता था, लेकिन आपने मुझे मजबूर किया। आपको लगा कि किसी को नहीं पता, मुझे नहीं पता?’ फिर सलमान, राखी से कहते हैं, ‘तुम राखी सावंत हो यार, क्यों बरदाश्त कर रही हो, इस डर से कि ये चला जाएगा, तुम सहती रह जाओगी?’ राखी बताती हैं कि वह उन्हें तलाक की धमकी देता है और वह ऐसा नहीं चाहतीं। सलमान खुद को राखी का फैन कहते हैं। आगे वह राखी को भरोसा देते हैं और कहते हैं कि अगर रितेश अपनी लाइन क्रॉस करे तो वह उन्हें बेझिझक फोन करें।
यह भी पढ़ें- Spider-Man: No Way Home: 'स्पाइडर मैन' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें अब तक का कलेक्शन