होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Bigg Boss 15: तेजस्वी की जीत से सेलिब्रिटीज में रोष? प्रतीक के सपोर्ट में उतरी गौहर-काम्या पंजाबी

Bigg Boss 15: तेजस्वी की जीत से सेलिब्रिटीज में रोष? प्रतीक के सपोर्ट में उतरी गौहर-काम्या पंजाबी

 

बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) का सफर रविवार रात खत्म हो गया। प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) को पछाड़ते हुए टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) ने इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने नाम कर ली है। जहां एक तरफ तेजस्वी प्रकाश की जीत से उनके फैंस काफी खुश थे वहीं तमाम लोग इस फैसले से असंतुष्ट दिखाई दिये। प्रतीक सहजपाल के फैंस ने जहां तेजस्वी की जीत का जमकर मजाक उड़ाया, वहीं तमाम सेलेब्रिटीज को भी ये जीत कुछ खास रास नहीं आई।

गौहर खान बोली- स्टूडियो में सन्नाटा था
बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) ने ट्वीट किया कि, 'क्या मजाक है। स्टूडियो में मौजूद सन्नाटा ही अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है। बिग बॉस 15 से सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है। दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा है। प्रतीक सहजपाल ने ट्रॉफी भले नहीं जीती लेकिन दिल जीतने में वह कामयाब रहा।'

ट्रॉफी हारे लेकिन दिल जीत जीतने में हुए कामयाब
गौहर खान ने आगे लिखा कि, 'हर मेहमान जो इस इवेंट का हिस्सा था। तुम उन सभी के फेवरेट थे, पब्लिक को तुम बहुत प्यारे लगे। अपना सिर ऊंचा रखो।' बता दें कि टॉप 2 तक पहुंचने में कामयाब रहे प्रतीक सहजपाल की आंखों से स्टेज पर ही आंसू गिरने लगे थे। इसके बाद उन्हें सलमान खान ने संभाला। गौहर खान के अलावा बाकी कई सेलिब्रिटीज ने भी प्रतीक का सपोर्ट किया है।

तुम शानदार चीजें डिजर्व करते हो - मुनमुन दत्त
इस पर काम्या पंजाबी ने लिखा, 'प्रतीक तुम मेरे लिए विनर हो और हमेशा रहोगे। तुमने शानदार प्रदर्शन किया। गेम के लिए तुम्हारी जर्नी और पैशन शानदार था।' वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने लिखा, 'अपनी सच्चाई और ईमानदारी से तुमने करोड़ों दिल जीते। तुम जिंदगी में शानदार चीजें डिजर्व करते हो। तुम्हें खुद पर फक्र होना चाहिए।'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 15: शहनाज गिल ने सलमान खान से साथ किया 'साड्डा कुत्ता' पर डांस, नहीं रोक पाईं आंसू


संबंधित समाचार