'बिग बॉस 14' के घर में दिन बीतने के साथ-साथ खूब हंगामा हो रहा है। बीती रात ही बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क दिया था। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 4 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में राहुल वैद्य, पवित्रा पुनिया, निक्की तम्बोली और जान कुमार सानू के नाम शामिल हैं। इन चार लोगों के नाम सामने आते ही लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि आखिर इस हफ्ते घर से किसका पत्ता कटने वाला है?
खबरों के मुताबिक, मेकर्स इस हफ्ते भी जान कुमार सानू को बचाने की तरकीब में हैं। दरअसल बीते हफ्ते भी जान कुमार सानू नॉमिनेट थे और उन्हें सबसे कम वोट भी मिले थे। लेकिन ऐसे में मेकर्स ने मौके पर ही पिछले हफ्ते के एलिमिनेशन राउंड को रद्द कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स की खूब किरकिरी हुई थी। इस हफ्ते मेकर्स ने सभी वोटिंग लाइन्स बंद कर दी हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मेकर्स को इस बात का ही डर है कि कहीं इस बार भी जान कुमार सानू के ही खाते में कम वोट्स ना आ जाए।
बता दें कि बीती रात जान कुमार सानू ने दोस्त निक्की तम्बोली को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके बाद निक्की तम्बोली को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि कुछ देर पहले ही जान उनसे अच्छे से बात करते हुए नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14: घर में एंट्री लेते ही कविता कौशिक ने नियम- कानून न मानने पर पवित्रा की लगाई क्लास